पुलिस ने की एलआरपी

राजमहल : विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का चुनाव 20 दिसंबर को होना है. इसको लेकर अनुमंडलीय पुलिस काफी सतर्क है. मंगलवार को पुलिस इंस्पेक्टर मिथिलेश सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में सीआइएसएफ के जवानों ने एलआरपी चलाया. इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि राजमहल से 80 जवानों को तीन टुकड़ी में बांट कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 10:19 AM
राजमहल : विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का चुनाव 20 दिसंबर को होना है. इसको लेकर अनुमंडलीय पुलिस काफी सतर्क है. मंगलवार को पुलिस इंस्पेक्टर मिथिलेश सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में सीआइएसएफ के जवानों ने एलआरपी चलाया. इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि राजमहल से 80 जवानों को तीन टुकड़ी में बांट कर एलआरपी किया गया.
जहां श्री सिंह व थाना प्रभारी उमेश राम ने जवानों के साथ राजमहल शहर, नौगच्छी, कसबा, मंगलहाट, मलाही टोला, सरकंडा, बुधवरिया आदि एसआइ यशवंत सिंह ने राजमहल, मंड़ई, कोठी बगीचा, काली गांव, पड़ड़िया, तीनपहाड़, बाबूपुर में पेट्रोलिंग किया. तथा एएसआइ उमेश तिवारी ने राजमहल से जामनगर तक एलआरपी किया.

Next Article

Exit mobile version