बाप-बेटी की सरकार ने झारखंड को लूटा : रामकृपाल
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजकेंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा है कि जीतने के बाद यदि अनंत ने विकास नहीं किया तो दुबारा वोट मांगने कभी नहीं आयेंगे. वे गुरुवार को महादेवगंज गौशाला मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाय वाले का बेटा […]
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजकेंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा है कि जीतने के बाद यदि अनंत ने विकास नहीं किया तो दुबारा वोट मांगने कभी नहीं आयेंगे. वे गुरुवार को महादेवगंज गौशाला मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाय वाले का बेटा है उसी तरह अनंत ओझा भी किसान का बेटा है. आपलोग एकमत होकर भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा को जिताएं. श्री यादव ने कहा कि राजद, जेएमएम व कांग्रेस ने मधुकोड़ा को सीएम बनाकर राज्य के खजाने को लूटने का काम किया है. राष्ट्रीय जनता दल ने लूट खसोट में पीएचडी की है. आरजेडी ने 15 वर्ष तक बिहार को लूटा, अब झारखंड को लूट रहा है. उन्होंने कहा कि जो आरजेडी रामकृपाल का नहीं हो सका वो आप लोगों का कैसे हो सकता है. उन्होंने कहा कि बाप बेटे की सरकार ने मात्र 14 माह में राज्य का पैसा लूटा, धन लूटा, कोयला लूटा और तो और बालू भी लूट लिया. वहीं भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा ने भी सभा को संबोधित किया और अपने पक्ष में वोट की अपील लोगों से की. जनसभा में बरकट्टा के विधायक अमित यादव, चतरा सांसद सुनील सिंह, ग्रामीण के प्रभारी प्रणव यादव, हजारीबाग के अमरदीप यादव, रामभजन यादव, जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास यादव, प्रमोद कुमार पांडेय, रामदरश यादव, पुतुल बाबू, जिला महामंत्री बमबम मंडल, प्रखंड अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, नप अध्यक्ष राजेश प्रसाद गोंड, नगर अध्यक्ष अनंत सिन्हा आदि थे.——————————फोटो नंबर 18 एसबीजी 7,8 हैकैप्सन : गुरूवार महादेवगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते केेंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव व अन्यकेेंद्रीय राज्य मंत्री का भाषण सुनने पहुंचे लोगकेेंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने महादेवगंज में चुनावी सभा को किया संबोधित.