ओके…. डीसी व एसपी बूथों का लेते रहे जायजा

– उड़नदस्ता टीम घूमती रही बूथों पर- शहर की पूर्वी व पश्चमी सीमा रही सीलसंवाददाता, साहिबगंजविधानसभा चुनाव 2014 में मतदान के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी बूथों पर सुरक्षा बल पूरी तरह से सजग रहे. संदिग्धों को बूथ के समीप भटकने नहीं दिया गया. इधर उड़नदस्ता टीम सभी बूथों पर पैनी नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 6:02 PM

– उड़नदस्ता टीम घूमती रही बूथों पर- शहर की पूर्वी व पश्चमी सीमा रही सीलसंवाददाता, साहिबगंजविधानसभा चुनाव 2014 में मतदान के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी बूथों पर सुरक्षा बल पूरी तरह से सजग रहे. संदिग्धों को बूथ के समीप भटकने नहीं दिया गया. इधर उड़नदस्ता टीम सभी बूथों पर पैनी नजर बनाये रखा. सुरक्षा के मद्देनजर शहर के पूर्वी और पश्चिमी सीमा को सील कर दिया गया था. वाहनों को शहर की सीमा मंे जांच-पड़ताल के बाद ही प्रवेश दिया गया. इधर डीसी और एसपी संयुक्त रूप से शहर के सभी बूथों का जायजा लेते रहे. डीसी उमेश प्रसाद सिंह पीठासीन पदाधिकारी से जानकारी ली तो एसपी सुनील भास्कर बूथ में तैनात सुरक्षा कर्मियों को दिशा-निर्देश देते रहे. साहिबगंज महाविद्यालय केंद्र का निरीक्षण किया. ……………………………फोटों नं 20 एसबीबी 21 हैं.कैप्सन: शनिवार कों निरीक्षण करते डीसी व एसपी

Next Article

Exit mobile version