जिले मे 72 प्रतिशत मतदान, शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता को बधाई

साहिबगंज. उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने सफल चुनाव के लिए सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों व मीडिया के सहयोग की सराहना की. शनिवार को उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बात करते हुए कही. कहा, संध्या तीन बजे तक जिले में 72 प्रतिशत मतदान हुआ. कहीं से किसी प्रकार के अप्रिय घटना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 7:02 PM

साहिबगंज. उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने सफल चुनाव के लिए सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों व मीडिया के सहयोग की सराहना की. शनिवार को उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बात करते हुए कही. कहा, संध्या तीन बजे तक जिले में 72 प्रतिशत मतदान हुआ. कहीं से किसी प्रकार के अप्रिय घटना की खबर नही है. उन्होने कहा कि राजमहल में 67, बोरिया में 68 व बरहेट में 69 प्रतिशत मतदान हुआ है. देर शाम तक पूर्ण रिपोर्ट होने की बात कही. उन्होने कहा कि सभी के सहयोग से ही भयमुक्त वातावरण मे सफल चुनावी प्रक्रिया का संचालन किया जा सका जनता ने अपनी बुद्धिमता का प्रयोग किया. अब प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला 23 दिसंबर को होना है. इस दौरान शहर मे विधि व्यवस्था बनाये रखने व किसी प्रकार की अफवाहो पर ध्यान ना देंने एवं विधानसभा चुनाव मे शांतिपूर्ण मतदान के लिए उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह, एसपी सुुनील भास्कर, डीडीसी मुकुंद दास, एसी निरंजन कुमार , डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, एसडीओ जीतेन्न्र देव, डीपीआरओ रामनिवास सिंह, डीएसपी शशिभूषण सहित अन्य ने जनता को बधाई दी है. मतदान का प्रतिशत घंटावार समय प्रतिशत सुबह 9 बजे 7.90 सुबह 11 बजे 25.64 दोपहर 1 बजे 47.72 दोपहर 3 बजे 65.62 शाम 4 बजे 72.66 प्रखंडो मे मिले मत का प्रतिशत प्रखंड मत प्रतिशत सदर 68.07 पतना 70.00 तालझारी 70.00 बरहरवा 70.00 मंडरो 61.79 बरहेट 67.00 बोरियो 69.00 राजमहल 68.00 उधवा 66.00

Next Article

Exit mobile version