ओके::स्काउट गाइड के बच्चे भी बूथों पर लगे रहे
साहिबगंज. विधानसभा चुनाव में शनिवार को भारत स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा संत जेवियर्स हिंदी-अंगरेजी सकरूगढ़ बूथ संख्या 88, राजमहल बूथ संख्या 156, पतना के रांगा, बरहेट बाजार में नि:शक्त व वृद्ध मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने का काम किया गया. स्काउट गाइड के बच्चे कतार में खड़े लोगों को पानी भी पिला रहे […]
साहिबगंज. विधानसभा चुनाव में शनिवार को भारत स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा संत जेवियर्स हिंदी-अंगरेजी सकरूगढ़ बूथ संख्या 88, राजमहल बूथ संख्या 156, पतना के रांगा, बरहेट बाजार में नि:शक्त व वृद्ध मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने का काम किया गया. स्काउट गाइड के बच्चे कतार में खड़े लोगों को पानी भी पिला रहे थे. जिसमें कविंद्र कुमार, रेशमी कुमारी, पौलूस हांसदा, सोमना मरांडी, होपना मरांडी सहित कई शामिल थे.