कड़ी सुरक्षा के बीच इवीएम पहुंची व्रज गृह
साहिबगंज. 20 दिसंबर को राजमहल, बोरियो व बरहेट विधानसभा में 34 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में सील हो गयी. विधायक पद के लिए हुए मतदान के बाद देर शाम तक पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इवीएम, साहिबगंज महाविद्यालय में बने व्रजगृह में पहुंची. इवीएम के पहुंचने के […]
साहिबगंज. 20 दिसंबर को राजमहल, बोरियो व बरहेट विधानसभा में 34 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में सील हो गयी. विधायक पद के लिए हुए मतदान के बाद देर शाम तक पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इवीएम, साहिबगंज महाविद्यालय में बने व्रजगृह में पहुंची. इवीएम के पहुंचने के साथ ही व्रजगृह की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. व्रजगृह की सुरक्षा के लिए अर्द्ध सैनिक बल को लगाया गया है. डीसी उमेश प्रसाद सिंह व एसपी सुनील भास्कर ने सदल बल वज्र गृह का निरीक्षण किया. वहीं देर रात तक इवीएम जमा कराने के लिए मतदानकर्मी कतार में खड़े रहे.