ओके ::::::: मतगणना की तैयारी में ढिलाई ना बरतें : प्रेक्षक

फोटो न0ं 21 एसबीजी 20 हैकैप्सन- रविवार को बैठक करते ऑब्जर्वर संवाददाता, साहिबगंज साहिबगंज महाविद्यालय में बने व्रजगृह के सील होने के बाद महाविद्यालय के ऊपरी तल्ले में प्रेक्षक डॉ अनवारूद्दीन चौधरी की अध्यक्षता में रविवार को प्रत्याशी व उनके एजेंट की उपस्थिति में बैठक हुई. मतगणना को देखते हुए चुनाव के प्रतिशत व अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 6:01 PM

फोटो न0ं 21 एसबीजी 20 हैकैप्सन- रविवार को बैठक करते ऑब्जर्वर संवाददाता, साहिबगंज साहिबगंज महाविद्यालय में बने व्रजगृह के सील होने के बाद महाविद्यालय के ऊपरी तल्ले में प्रेक्षक डॉ अनवारूद्दीन चौधरी की अध्यक्षता में रविवार को प्रत्याशी व उनके एजेंट की उपस्थिति में बैठक हुई. मतगणना को देखते हुए चुनाव के प्रतिशत व अन्य बिंदुओं को पर भी चर्चा की गई. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिये गये. अवसर पर प्रेक्षक हरदीप सिंह, दिलीप बोर ठाकुर, आरओ विधानचंद्र चौधरी, जितेंद्र देव, निरंजन कुमार, प्रत्याशी एमटी राजा, विनोद यादव, एजेंट आनंद मोदी, पंकज मिश्रा, सुनील सिंह, अनुकूल मिश्रा सहित कई एआरओ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version