::::::: फुरसत के क्षण ::::::::

फोटों नं 21 एसबीजी 7 हैं.कैप्सन: रविवार को भाजपा व झामुमो प्रत्याशी बात करते हुयें संवाददाता, साहिबगंज चुनाव समाप्ति के बाद कई प्रत्याशी अपने समर्थकों के बीच रहे तो कई प्रत्याशी अपने घरों में आराम फरमा रहे थे. रविवार सुबह आठ बजे राजमहल से भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा, झामुमो प्रत्याशी एमटी राजा साहिबगंज महाविद्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 6:01 PM

फोटों नं 21 एसबीजी 7 हैं.कैप्सन: रविवार को भाजपा व झामुमो प्रत्याशी बात करते हुयें संवाददाता, साहिबगंज चुनाव समाप्ति के बाद कई प्रत्याशी अपने समर्थकों के बीच रहे तो कई प्रत्याशी अपने घरों में आराम फरमा रहे थे. रविवार सुबह आठ बजे राजमहल से भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा, झामुमो प्रत्याशी एमटी राजा साहिबगंज महाविद्यालय में बने मतगणना केंद्र में आये और दोनों लोग आपस में मिल कर कुशल क्षेम पूछा. व्रजगृह के सीलिंग में व्यस्त रहे भाजपा प्रत्याशी फोटो नं 21 एसबीजी 8 हैंकैप्सन: रविवार को सिलिंग को देखते भाजपा ्रप्रत्याशी अनंत ओझासाहिबगंज. राजमहल से भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा चुनाव के बाद रविवार की सुबह मतगणना हॉल पहुचें और इवीएम सीलिंग का जायजा लिया. फुरसत के क्षण में पुलिसकर्मी, पदाधिकारी, मीडियाकर्मी व अन्य प्रत्याशी से बात करने के बाद सुबह 10 बजे घर चले गये. दोपहर में शहर के बाटा चौक व गर्ल्स हाई स्कूल के निकट बने कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर व बैठ कर जीत की रणनीति पर चर्चा की. दिन भर चुनाव जीतने की चर्चा करते रहे एमटी राजाफोटो नं 21 एसबीजी 19 हैंकैप्सन: रविवार को मतगणना केन्न् का जायजा लेते एमटी राजासाहिबगंज . राजमहल से झामुमो प्रत्याशी एमटी राजा चुनाव समाप्ति के बाद रविवार सुबह आठ बजे साहिबगंज महाविद्यालय में बने मतगणना केंद्र का जायजा लिया. सुबह आठ से दस बजे तक सीलिंग होने के बाद कॉलेज के बाहर अपने कार्यकर्ताओं के साथ चाय नास्ता करने के बाद पुन: 11 बजे महाविद्यालय में प्रेक्षक के साथ बैठक में भाग लिये. इसके बाद शहर में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जीत की चर्चा व मतगणना की तैयारी पर बातचीत की.

Next Article

Exit mobile version