22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Job sahibganj news: दूसरे चरण में 2373 अभ्यर्थी ने भरे फॉर्म

चौकीदार के पदों पर सीधी भर्ती के लिए पोस्ट ऑफिस में आवेदकों की भीड़

संवाददाता, साहिबगंज साहिबगंज जिले के अंतर्गत चौकीदार के पद पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन शनिवार देर शाम तक अभ्यर्थियों ने डाकघर में जमा किये. सोमवार देर शाम तक ये रजिस्ट्री फॉर्म संबंधित कार्यालय में पहुंच गये. मिली जानकारी के अनुसार, 7 से 14 दिसंबर 2024 तक जिले के 9 प्रखंडों से फॉर्म भरवाये गयेए, जिनके तहत कुल 2373 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. सूत्रों के अनुसार, राजमहल में 352, उधवा में 199, तालझारी में 267, मंडरो में 247, बरहरवा में 240, पतना में 243, साहिबगंज में 185, बोरियो में 334, बरहेट में 306 आवेदन जमा किये गये. इससे पहले, 29 जुलाई से 13 अगस्त 2024 तक 4014 फॉर्म भरवाये गये थे. चौकीदार के पद पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या 01/2024 के तहत 29 जुलाई 2024 से 13 अगस्त 2024 तक आवेदन प्राप्त किए गए थे. छुटे हुए अभ्यर्थियों को एक और मौका देने के लिए 24 सितंबर 2024 को उक्त विज्ञापन के तहत आवेदन की तिथि 24 सितंबर से 4 अक्टूबर 2024 तक बढ़ायी गयी थी. हालांकि, 24 सितंबर से 4 अक्टूबर 2024 तक प्राप्त किये गये आवेदनों को कतिपय कारणों से रद्द कर दिया गया है. इस संबंध में कहा गया कि 29 जुलाई 2024 से 13 अगस्त 2024 तक प्राप्त आवेदन मान्य रहेंगे और अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. इसके बाद, अभ्यर्थियों को एक और मौका प्रदान करने के लिए विज्ञापन संख्या 01/2024 के तहत आवेदन की तिथि 7 दिसंबर 2024 से 14 दिसंबर 2024 तक विस्तारित की गयी थी. क्या कहते हैं एसी जिला के वरीय पदाधिकारी की बैठक होगी. जिसके बाद स्क्रीनिंग कमिटि के द्वारा जांच की जायेगी. सफल अभ्यर्थी को आगे बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी. गौतम भगत अपर समाहर्ता साहिबगंज चौकीदार भर्ती हेतु प्राप्त आवेदन की संख्या प्रखंड – 29 जुलाई से 13 अगस्त तक आवेदन कीसंख्या – 7 से 14 दिसंबर तक आवेदन कीसंख्या- कुल राजमहल- 829- 352- 1181 उधवा – 271- 199- 470 तालझारी- 434- 267- 701 मंडरो – 456- 247- 703 बरहरवा- 413- 240- 653 पतना- 291- 243- 534 साहिबगंज- 261- 185- 446 बोरियो- 523- 334- 857 बरहेट- 536- 306- 842 कुल- 4014- 2373- 6387

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें