85 हजार नकद समेत 22 घर जले
उधवा : प्रखंड अंतर्गत प्राणपुर पंचायत के कार्तिक टोला टापू में रविवार की दोपहर आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में 22 घर जल कर राख हो गये. जानकारी के अनुसार दोपहर में खाना बनाने के क्रम में प्रीतम मंडल के घर के टाटी में आग लग गयी. देखते ही देखते 22 घर जल […]
उधवा : प्रखंड अंतर्गत प्राणपुर पंचायत के कार्तिक टोला टापू में रविवार की दोपहर आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में 22 घर जल कर राख हो गये. जानकारी के अनुसार दोपहर में खाना बनाने के क्रम में प्रीतम मंडल के घर के टाटी में आग लग गयी.
देखते ही देखते 22 घर जल कर राख हो गये. घटना में पीड़ित परिवार मंटू मंडल, सुबेश मंडल, कार्तिक मंडल, बादल मंडल सहित अन्य लोग शामिल हैं. घर में रखे दैनिक उपयोग के सारे सामान, अनाज, आवश्यक कागजात सहित करीब 85 हजार रुपये नकद जल कर राख हो गये. ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की जानकारी अंचलाधिकारी उधवा को दी गयी है.