ओके : :::: क्षेत्र की जनता की जीत है : अनंत

फोटों नं 23 एसबीजी 19 हैं.कैप्सन: मंगलवार कों अनंत ओझा नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज यह जीत अनंत ओझा की जीत नहीं बल्कि राजमहल विस क्षेत्र की जनता की जीत हैं. यह बातें राजमहल विस क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक अनंत ओझा ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के प्रति हम आभार व्यक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 7:01 PM

फोटों नं 23 एसबीजी 19 हैं.कैप्सन: मंगलवार कों अनंत ओझा नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज यह जीत अनंत ओझा की जीत नहीं बल्कि राजमहल विस क्षेत्र की जनता की जीत हैं. यह बातें राजमहल विस क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक अनंत ओझा ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने किसान के बेटे को मंजिल तक पहुंचाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह व भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं. मौके पर उन्होंने कहा कि यदि पांच वर्षों में क्षेत्र का विकास नहीं करूंगा तो फिर कभी वोट मांगने क्षेत्र में नहीं जाउंगा………….शिक्षा व स्वास्थ्य होगी पहली प्राथमिकता : तालाफोटों नं 23 एसबीजी 20 हैं.कैप्सन: मंगलवार को ताला मरांडी प्रतिनिधि, साहिबगंज बोरियो विस के नवनिर्वाचित विधायक ताला मरांडी ने जीत के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में कहा कि क्षेत्र मंे स्वास्थ्य व चिकित्सा व्यवस्था को सुधारना पहली प्राथमिकता होगी. वहीं आदिवासियों के विकास के लिये प्रारूप तैयार करके उसे धरातल पर उतारा जायेगा. इसके अलावा लॉ एंड ऑर्डर ठीक किया जायेगा. ……ओके ::: जनता के फैसले का स्वागत है : लोबिनफोटों नं 23 एसबीजी 29 हैं.कैप्सन: मंगलवार कों लोबिन प्रतिनिधि, साहिबगंज सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री लोबिन हेंब्रम ने चुनाव में हार को जनता का फैसला बताते हुए स्वागत किया है. श्री हेंब्रम ने कहा कि उन्होंने बोरियो विस क्षेत्र के विकास के लिये हमेशा अग्रसर रहे हैं. लेकिन कोई कमी के कारण जनता ने उन्हें नहीं जिताया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिये उन्होंने काफी परिश्रम भी किया था.

Next Article

Exit mobile version