पार्टी प्रत्याशी व उनके एजेंट के उपस्थिति मे खुला व्रजगृह,
नोट ::: इससे फज्ञेटो को लें:::फोटो न0ं 23 एसबीजी 15,18,21,22,23,24,25,26,27,28हैकैप्सन- मंगलवार को गेट पर पहुंचे समर्थक एमटी राजा जानकारी लेते हुयंे लोबिन हेम्ब्रम जानकारी लेते हुयेंमत जानकारी लेते मोनिका किस्कूईभीएम को सिल करते कर्मीईभीएम को रखते कर्मीमिडिया से जानकारी लेते लोगताला मरांडी इंतजार करते हुयेंईभीएम को देखते लोबिन हेम्ब्रमपोस्टल बैलेट की जानकारी लेते प्रत्याशी संवाददाता, […]
नोट ::: इससे फज्ञेटो को लें:::फोटो न0ं 23 एसबीजी 15,18,21,22,23,24,25,26,27,28हैकैप्सन- मंगलवार को गेट पर पहुंचे समर्थक एमटी राजा जानकारी लेते हुयंे लोबिन हेम्ब्रम जानकारी लेते हुयेंमत जानकारी लेते मोनिका किस्कूईभीएम को सिल करते कर्मीईभीएम को रखते कर्मीमिडिया से जानकारी लेते लोगताला मरांडी इंतजार करते हुयेंईभीएम को देखते लोबिन हेम्ब्रमपोस्टल बैलेट की जानकारी लेते प्रत्याशी संवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज जिले के तीन विधानसभा राजमहल, बोरियो, बरहेट विधानसभा के लिए बने साहिबगंज महाविद्यालय के वज्रगृह में पार्टी के प्रत्याशी व उनके एजेंट की उपस्थिति में सुबह आठ बजे तक सील खोला गया. बाद अर्धसैनिक बल के हवाले कर दिया गया था. इसके पूर्व ऑब्जर्वर डॉ अनवारूद्दीन चौधरी, हरदीप सिंह, दिलीप बोर ठाकुर, डीसी उमेश प्रसाद सिंह, एसपी सुनील भास्कर, डीडीसी मुकुंद दास, एसी निरंजन कुमार,डीपीआरओ रामनिवास सिंह आदि थे.एक कंपनी अर्धसैनिक बल के जिम्मे है व्रजगृहसाहिबगंज: साहिबगंज महाविद्यालय मे बने ब्रजगृह को अर्धसैनिक बल एक कंपनी के जिम्मे मे रखा गया है. कंपनी के इंस्पैक्टर एसकुमार ने बताया कि सभी 3 विधानसभा के सील के बाद उनके हवाले जिला प्रशासन की टीम के द्वारा ईवीएम को दे दिया गया है. सभी विधानसभा के सील गेट के सामने सुरक्षा व्यवस्था टाइट की गई है. जबकि मुख्य गेट व चाहरदीवारी पर भी पुलिस बल सिफिफटिंग के आधार पर तैनात की गई है. लाईिटंग की भी व्यवस्था की गई है.