ओके::क्रिसमस को लेकर शहर के चर्च सज कर तैयार

फोटो नंव 24 एसबीजी 7 हैकैप्सन:कैथोलिक गिरजाघरप्रतिनिधि, साहिबगंजक्रिसमस पर्व को लेकर शहर के कई गिरजाघर सज कर तैयार हैं. पर्व को लेकर जिदातो गिरजाघर, कैथोलिक गिरजाघर, धनुषपूजा मैथोडिस्क गिरजाघर, शहर घाटी डारलंगी, हाथीमारा व अन्य गिरजाघरों की साफ-सफाई एवं रंग-रोगन का कार्य पूरा कर लिया गया है. बाजारों में भी क्रिसमस को लेकर काफी चहल-पहल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 6:01 PM

फोटो नंव 24 एसबीजी 7 हैकैप्सन:कैथोलिक गिरजाघरप्रतिनिधि, साहिबगंजक्रिसमस पर्व को लेकर शहर के कई गिरजाघर सज कर तैयार हैं. पर्व को लेकर जिदातो गिरजाघर, कैथोलिक गिरजाघर, धनुषपूजा मैथोडिस्क गिरजाघर, शहर घाटी डारलंगी, हाथीमारा व अन्य गिरजाघरों की साफ-सफाई एवं रंग-रोगन का कार्य पूरा कर लिया गया है. बाजारों में भी क्रिसमस को लेकर काफी चहल-पहल दिखी. बाजार में तरह-तरह के केक और मिठाइयों की दुकानें सज गयी हैं. बुधवार को लोग अपने घर-परिवार के लिए वस्त्र व अन्य जरूरतों की सामानों की खरीदारी करते दिखे.

Next Article

Exit mobile version