ओके::फ्लैग-राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का नहीं हुआ आयोजन
फोटो नं0 24 एसबीजी 9 हैकैप्सन- उपभोक्ता न्यायालय संवाददाता, साहिबगंजबाजारीकरण के इस दौर में आज उपभोक्ता दुकानदारों के समक्ष अपने को बौना समझ रहे हैं. हालांकि उपभोक्ताओं के अधिकार को लेकर जिला स्तर पर जिला उपभोक्ता फोरम, राज्य स्तर पर एवं राष्ट्रीय स्तर पर उपभोक्ता संरक्षण आयोग का गठन किया गया है. बावजूद उपभोक्ताओं में […]
फोटो नं0 24 एसबीजी 9 हैकैप्सन- उपभोक्ता न्यायालय संवाददाता, साहिबगंजबाजारीकरण के इस दौर में आज उपभोक्ता दुकानदारों के समक्ष अपने को बौना समझ रहे हैं. हालांकि उपभोक्ताओं के अधिकार को लेकर जिला स्तर पर जिला उपभोक्ता फोरम, राज्य स्तर पर एवं राष्ट्रीय स्तर पर उपभोक्ता संरक्षण आयोग का गठन किया गया है. बावजूद उपभोक्ताओं में अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता की कमी है. वहीं 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है. जिसमें उपभोक्ता संरक्षण फोरम के द्वारा उपभोक्ताओं के बीच कार्यक्रम चला कर जागरूक किया जाता है. लेकिन बुधवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित उपभोक्ता फोरम द्वारा किसी भी प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. इस बाबत जिला उपभोक्ता फोरम के कर्मी भगवान गुप्ता ने बताया की मुझे इस संदर्भ में किसी प्रकार की सूचना नहीं है. फोरम में अध्यक्ष व एक महिला सदस्य है. जबकि कई माह से एक सदस्य का पद रिक्त है. उन्होंने बताया कि 1988 से उपभोक्ता कार्यालय चल रहा है.