ओके…..आज मनेगा चर्च में क्रिसमस डे
फोटो नं 24 एसबीजी 21 है.कैप्सन: फादर अमरोस संवाददाता, साहिबगंजईसाई समुदाय का प्रमुख त्योहार क्रिसमस गुरुवार को शहर के घाट रोड स्थित रोमन कैथोलिक चर्च में देर रात मनाया जायेगा.इस अवसर पर सभी ईसाई समुदाय के लोग उपस्थित होकर प्रभू यिशू के जन्मदिवस को मनायेंगे. वहीं गुरुवार को प्रभू यीशु के जन्म दिवस को लेकर […]
फोटो नं 24 एसबीजी 21 है.कैप्सन: फादर अमरोस संवाददाता, साहिबगंजईसाई समुदाय का प्रमुख त्योहार क्रिसमस गुरुवार को शहर के घाट रोड स्थित रोमन कैथोलिक चर्च में देर रात मनाया जायेगा.इस अवसर पर सभी ईसाई समुदाय के लोग उपस्थित होकर प्रभू यिशू के जन्मदिवस को मनायेंगे. वहीं गुरुवार को प्रभू यीशु के जन्म दिवस को लेकर सुबह आठ बजे चर्च के अंदर हीं जुलूस निकाली जायेगी. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इधर क्रिसमस डे को लेकर बाजारों में क्रिसमस ट्री की बिक्री जोरों पर है. शहर के चौक बाजार, बाटा रोड, कॉलेज रोड में क्रिसमस टी सहित साजो-सामान की बिकी जोरों पर है. इधर बच्चों में क्रिसमस को लेकर खासा उत्साह है.