ओके….भाजपाइयों ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री का 90वां जन्मदिवस

संवाददाता, साहिबगंजभारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 90वां जन्मदिन पर नगर भाजपा की ओर से बाटा चौक के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल जी के तसवीर पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्जवलित कर जन्मोत्सव मनाया. नगर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि श्री वाजपेयी के बताये रास्तों व आदर्श पर चल कर ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 7:03 PM

संवाददाता, साहिबगंजभारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 90वां जन्मदिन पर नगर भाजपा की ओर से बाटा चौक के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल जी के तसवीर पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्जवलित कर जन्मोत्सव मनाया. नगर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि श्री वाजपेयी के बताये रास्तों व आदर्श पर चल कर ही भाजपा मजबूत व सशक्त हुई हैं. भाजला जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास यादव ने कहा कि श्री वाजपेयी जी के आशीर्वाद से ही आज भाजपा केंद्र की सत्ता पर आसीन हैं. वहीं जिला भाजपा उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडे ने कहा कि कवि, राजनेता, पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता अटल बिहारी वाजपेयी ने देश व भारतीय राजनीति को नयी दिशा देने का काम किया. ऐसे शख्स बिरले ही होते है. अटल बिहारी वाजपेयी व स्व. पंडित मदनमोहन मालवीय को भारत रत्न दिये जाने की घोषणा से देश के लोगों में हर्ष है. जन्म दिन की पूर्व संध्या पर यह भारत रत्न देने की घोषणा कर भारत सरकार ने एक अनमोल एवं यादगार तोहफा दिया हैं. इसके लिये भाजपा नीत मोदी सरकार बधाई के पात्र हैं. इस अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताआंे ने यह शपथ लिया कि अभिभावक की जरह राह दिखने वाले वाजपेयी के आदर्शों पर चलूंगा और देश सेवा व देश हित के लिये सदैव तत्पर रहूंगा. इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास यादव, प्रमोद पांडे, नगर महामंत्री पंकज चौधरी, नगर उपाध्यक्ष पवन साह, नगर मंत्री अवधेश यादव, विक्रम दास, दिलीप सिंह, पप्पू पासवान, अभय सिंह, दिनेश सिंह, रंजीत गुप्ता, अमित मिश्रा, आनंद मोदी, मनोज यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. ………………..फोटों नं 25 एसबीजी 19 हैं.कैप्सन: गुरुवार कों वाजपेयी की जयंती मनाते भाजपाई

Next Article

Exit mobile version