दो दिन से पैर पीट रही पुलिस

राजमहल : गलवार रात शहर के व्यवसायी बबलू सिंह के घर अपराधियों ने बेखौफ बमबाजी कर लाखों की संपत्ति लूट कर चले गये. लेकिन पुलिस देखती रह गयी. इतना ही नहीं पुलिस अबभी बेकाम होकर बैठी है. अब तक ना किसी की गिरफ्तारी हो सकी है ना ही किसी पर शक भी किया जा सका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 3:43 AM
राजमहल : गलवार रात शहर के व्यवसायी बबलू सिंह के घर अपराधियों ने बेखौफ बमबाजी कर लाखों की संपत्ति लूट कर चले गये. लेकिन पुलिस देखती रह गयी. इतना ही नहीं पुलिस अबभी बेकाम होकर बैठी है. अब तक ना किसी की गिरफ्तारी हो सकी है ना ही किसी पर शक भी किया जा सका है.
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अपराधी गंगा के रास्ते नाव से आते हैं और घटना को अंजाम देकर फिर उसी रास्ते चले जाते हैं. लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पाती है. कहने को तो राजमहल अनुमंडल है, यहां की पुलिस व्यवस्था भी इसी दरजे की है. लेकिन वह अपराधियों पर नकेल कसने में शायद उतनी ताकतवर नहीं, जितनी होनी चाहिए. बता दें कि मंगलवार रात 20-25 की संख्या में अपराधी आकर बबलू सिंह के घर में करीब घंटे भर तक लूट पाट की थी. लेकिन इन 20-25 की संख्या में अपराधी पुलिस पर भारी पड़ गये. अपनी बातें रखने पर पुलिस ने भी कहा था कि उन्होंने भी सूचना मिलने पर तुरंत अपराधियों पर फायरिंग की थी लेकिन वे बच निकले.

Next Article

Exit mobile version