ओके::भीषण ठंड को देखते हुए छह क्विंटल लकड़ी वितरित
साहिबगंज. साहिबगंज सदर प्रखंड में भीषण शीतलहरी को देखते हुए बीडीओ मिथिलेश सिंह के निर्देश पर छह क्विंटल लकड़ी का वितरण किया गया. जिससे चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था हो सके. इस संबंध में पंचायत सेवक देवकांत सिंह, अजय शंकर चौधरी ने बताया कि पंचायत हाजीपुर पश्चिम के डिहारी गांव में हाजीपुर पूरब के बड़ी […]
साहिबगंज. साहिबगंज सदर प्रखंड में भीषण शीतलहरी को देखते हुए बीडीओ मिथिलेश सिंह के निर्देश पर छह क्विंटल लकड़ी का वितरण किया गया. जिससे चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था हो सके. इस संबंध में पंचायत सेवक देवकांत सिंह, अजय शंकर चौधरी ने बताया कि पंचायत हाजीपुर पश्चिम के डिहारी गांव में हाजीपुर पूरब के बड़ी कोदरजन्ना, गंगा प्रसाद पश्चिम के छोटी कोदरजन्ना, गंगा प्रसाद पश्चिम मध्य के चांदनी चौक, गंगा प्रसाद पश्चिम मध्य पुस्तकालय, गंगा प्रसाद पूरब शोभनपुर भट्ठा में छह क्विंटल लकड़ी की व्यवस्था की गयी.