ओके ::::::: मोटरसाइकिल से हो रही कोयले की अवैध ढुलाई

फफोटो नं 26 एसबीजी 1 है.कैप्सन: मोटरसाइकिल से अवैध रूप से कोयला लेकर जाते लोग प्रतिनिधि, बोरियो बोरियो थाना क्षेत्र के मोती पहाड़ी व पथरा से बोरियो होते हुए मोटरसाइकिल से प्रत्येक दिन 30-35 बोरे अवैध कोयला ढोया जा रहा है. जबकि बोरियो पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है. ज्ञात हो कि नाम न छापने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 9:03 PM

फफोटो नं 26 एसबीजी 1 है.कैप्सन: मोटरसाइकिल से अवैध रूप से कोयला लेकर जाते लोग प्रतिनिधि, बोरियो बोरियो थाना क्षेत्र के मोती पहाड़ी व पथरा से बोरियो होते हुए मोटरसाइकिल से प्रत्येक दिन 30-35 बोरे अवैध कोयला ढोया जा रहा है. जबकि बोरियो पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है. ज्ञात हो कि नाम न छापने की शर्त पर एक ने बताया कि प्रत्येक महीना 200 रुपये थाना में देते हैं. इधर एमजीआर, एनटीपीसी राजस्व का नुकसान दिखाई पड़ता है. क्या कहते हैं थाना प्रभारी थाना प्रभारी विजय सोरेन कहते हैं कि कोयले की ढुलाई की जानकारी हमें नहीं है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version