बरहरवा : बरहरवा बाजार क्षेत्र में इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. यहां के लोग पानी खरीद कर पी रहे हैं. वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा बरहरवा बाजार व आसपास के इलाकों में लगाया गया चापाकल व पानी टंकी बेकार पड़ा हुआ है.
बता दें कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा वर्षो पूर्व शहर में पाइप लाइन बिछायी गयी, लेकिन इस योजना का लाभ आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है. वहीं लाखों रुपये खर्च कर कुशवाहा टोला दुर्गा मंदिर के पास बनायी गयी पानी टंकी उदघाटन के पूर्व ही बेकार हो गयी.