राजमहल : शहर के गुदाराघाट में बीती मंगलवार रात्रि को बबलू सिंह के घर हुई भीषण डकैती कांड में पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार थाना पुलिस ने तालझारी के नयाटोला महाराजपुर में छापेमारी कर सुदाम मंडल उर्फ बबलू मंडल को गिरफ्तार कर रविवार के दिन जेल भेज दिया.
मालूम हो कि पुलिस ने बबलू सिंह के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 438/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त डकै ती कांड में संलिप्त पाया गया है. सुदाम बीते छह दिसंबर को कटिहार जेल से जमानत पर बाहर आया था. वह पश्चिम बंगाल के मानिकचक थाना अंतर्गत भुतनी दियारा स्थित मुन्नी टोला का रहने वाला है. इस पर कई आपराधिक मामले भी बिहार व बंगाल में दर्ज है. घटना को अंजाम देने वाला गिरोह के बाकी सदस्यों की खोजबीन में पुलिस जुटी है.