असम के सीएम का फूंका पुतला

साहिबगंज : शहर के साहिबगंज महाविद्यालय प्रांगण में रविवार संध्या पांच बजे असम के कोकराझार व अन्य जिलों में मारे गये आदिवासियों के विरोध में आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्रों ने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगई का पुतला फूंका. मौके पर छात्र सचिव मोहन हेंब्रम ने कहा कि आज आदिवासियों का रखवाला कोई नहीं है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 9:47 AM
साहिबगंज : शहर के साहिबगंज महाविद्यालय प्रांगण में रविवार संध्या पांच बजे असम के कोकराझार व अन्य जिलों में मारे गये आदिवासियों के विरोध में आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्रों ने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगई का पुतला फूंका. मौके पर छात्र सचिव मोहन हेंब्रम ने कहा कि आज आदिवासियों का रखवाला कोई नहीं है. राज्य में गैर आदिवासी मुख्यमंत्री बने हैं.
इससे क्या विकास होगा या न्याय मिलेगा. यह तो आने वाला समय ही बतायेगा. मौके पर छात्रों ने असम व केंद्र सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी की. साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा देने व न्याय दिलाते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. मौके पर सुभान मुमरू, बड़का मुमरू, राम मुमरू, मार्शल हेंब्रम, प्रेम मुमरू, शंकर मुमरू, अमित मुमरू सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version