24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक में 98.20% अंक लाकर राखी, 12वीं साइंस में 97.75% लाकर सौरभ कुमार भट्टाचार्य व 94.75% लाकर मीमिषा चक्रवर्ती बनी कॉमर्स की जिला टॉपर

आइसीएसइ बोर्ड मैट्रिक व 12वीं का रिजल्ट जारी

साहिबगंज. आइसीएसइ बोर्ड के तहत शहर के संचालित एक मात्र स्कूल संत जेवियर्स स्कूल में मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया. मैट्रिक परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने परचम लहराया है. 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिक में राखी कुमारी जिला टॉपर बनीं है. टॉपरों की सूची में तीन लड़कियों ने बाजी मारी है. इंटर कॉमर्स में भी लड़कियों ने ही परचम लहराया है. इस श्रेणी में निमिषा चक्रवर्ती 94.75 प्रतिशत अंकों के साथ जिले का टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है. इंटर साइंस में सौरव भट्टाचार्य 97.75 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉपर बना है. जिले में आइसीएससी बोर्ड के तहत जिले में एकमात्र संत जेवियर्स स्कूल संचालित है. बोर्ड के तहत मैट्रिक की परीक्षा में 146 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 32 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल करने में सफलता प्राप्त की. 48 छात्राओं को 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त हुए हैं. इसी प्रकार इंटर साइंस की परीक्षा में कुल 25 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें सात परीक्षार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं, जबकि 6 परीक्षार्थियों को 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं कॉमर्स की परीक्षा में कुल 15 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें दो परीक्षार्थी को 90 प्रतिशत से अधिक तथा 11 परीक्षा थी को 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. इधर, परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद संत जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य फादर अरुल डौस ने सभी सफल परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए उनके हार्दिक भविष्य की कामना की है.

मैट्रिक के टॉपर्स :

नाम प्राप्तांक

राखी कुमारी 98.20

सानू कुमार 97.40%

दिव्यांशु 97.00%

स्नेहा कुमारी 97.00%

हर्षा 96.40%

अदिया श्री 96.00%

अभिनव कुमार 96.00%

आदिबा महमूद 95.60%

पीयू निषाद चौधरी 95.40%

सौम्या 95.20%

इंटर साइंस के टॉपर्स :

नाम प्राप्तांक

सौरभ कुमार भट्टाचार्य 97.75%

सचिन कुमार यादव 95.56%

रोशन कुमार गुप्ता 93.75%

आयुष कुमार गुप्ता 93.00%

अनुराग आनंद 93.00%

प्रियादर्शन 92.75%

इंदु राज 90.75%

शिवम कुमार रजक 89.75%

प्रियांशी खुशी 87.50%

अंकित राज 85.75%

इंटर कॉमर्स के टॉपर्स

नाम प्राप्तांक

मीमिषा चक्रवर्ती 94.75%

रोनित राज 90.25%

खुशी कुमारी 77.75%

सिद्धि अग्रवाल 77.50%

रोशन बैंडिट मुर्मू 76.50%

सृष्टि चौरसिया 75.75%

मानसी पटेल 75.25%

प्रिंस जयदेवका 75.00%

वेंकटेश भार्गव 75.00%

विकास यादव 74.50%

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें