सड़क दुर्घटना में मिर्जाचौकी थाना प्रभारी व हवलदार घायल
साहिबगंज : न्यायालय से मिर्जाचौकी थाना लौट रही पुलिस जीप मंगलवार को डिहारी गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें मिर्जाचौकी थाना प्रभारी सहित एक हवालदार घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार थाने का चौकीदार दिलीप कुमार का नियंत्रण जीप से हट गया और जीप डिहारी के समीप पहले से खड़े ट्रैक्टर से जा […]
साहिबगंज : न्यायालय से मिर्जाचौकी थाना लौट रही पुलिस जीप मंगलवार को डिहारी गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें मिर्जाचौकी थाना प्रभारी सहित एक हवालदार घायल हो गये.
मिली जानकारी के अनुसार थाने का चौकीदार दिलीप कुमार का नियंत्रण जीप से हट गया और जीप डिहारी के समीप पहले से खड़े ट्रैक्टर से जा टकरायी. इसमें जीप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. इसमें हवलदार ज्योतिंद्र प्रसाद सिंह व थाना प्रभारी हीरालाल महतो घायल हो गये.
इधर घटना के बाद घायल पुलिस कर्मी दूसरे वाहन से मुफस्सिल थाना पहुंचे. यहां से घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी एबी राम, डीएसपी शशि भूषण, नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी राजेंद्र राम, मुफस्सिल थाना प्रभारी नीलेश कुमार, कोटालपोखर थाना प्रभारी आरके सिंह सहित अन्य सदर अस्पताल पहुंचे.
होगा सही इलाज : एसपी
एसपी अवध बिहारी राम ने दुर्घटना पर अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज कराया जायेगा.