धूल से बेहाल हो किया जाम

साहिबगंज : साहिबगंज-मिर्जाचौकी एनएच 80 पर भवानीचौकी स्थित नयाटोला में सोमवार की सुबह सड़क से उड़ती धूलकण से परेशान ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम से करीब सैकड़ों वाहन फंसे रहे. इसकी सूचना पाकर बीडीओ मिथिलेश कुमार व मुफस्सिल थाना प्रभारी ब्रजेश्वर चतुर्वेदी ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 10:10 AM
साहिबगंज : साहिबगंज-मिर्जाचौकी एनएच 80 पर भवानीचौकी स्थित नयाटोला में सोमवार की सुबह सड़क से उड़ती धूलकण से परेशान ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम से करीब सैकड़ों वाहन फंसे रहे.
इसकी सूचना पाकर बीडीओ मिथिलेश कुमार व मुफस्सिल थाना प्रभारी ब्रजेश्वर चतुर्वेदी ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को हटवाया.
सड़क जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि साहिबगंज मिर्जाचौकी मुख्य सड़क पर उभरे गड्ढे को भरने के लिए प्रशासन डस्ट का उपयोग करती है. इससे सड़क पर चलने वाले वाहनों से धूल उड़ते हैं. सड़क पर पड़े पत्थर भी वाहनों के पहिया के नीचे से छिटककर लोगों को घायल कर देता है. सड़क से उड़ते धूलकण के कारण गांव के अधिकांश बच्चे व बुजुर्गो को सांस की बीमारी हो गयी है. इधर, मौके पर पहुंचे बीडीओ मिथिलेश कुमार ने ग्रामीणों को रोजाना सड़क पर पानी छिड़काव करने का आश्वासन दिया. मौके पर मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version