कोयला लदा चार डंपर जब्त

कोटालपोखर : साहिबगंज व पाकुड़ एसपी के निर्देश पर दोनों जिलों के बॉर्डर पर छोटा सोनाकर गांव में अवैध रूप से कोयला डीपो से छापेमारी कर चार हाइवा कोयला को जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार पाकुड़ मुख्यालय डीएसपी मृत्युंजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना प्रभारी रंजीत मिश्र व कोटालपोखर के एसआइ अजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 9:31 AM
कोटालपोखर : साहिबगंज व पाकुड़ एसपी के निर्देश पर दोनों जिलों के बॉर्डर पर छोटा सोनाकर गांव में अवैध रूप से कोयला डीपो से छापेमारी कर चार हाइवा कोयला को जब्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पाकुड़ मुख्यालय डीएसपी मृत्युंजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना प्रभारी रंजीत मिश्र व कोटालपोखर के एसआइ अजय राम द्वारा छापामारी की गयी. जिसमें भारी मात्र में कोयला जब्त किया गया. कोयला डंपर से लोड कर पाकुड़ की ओर ले जाया गया. जब्त डंपर जेएच 16ए 5110, जेएच 16 ए 5983, जेएच 16 ए 3458, जेएच 16 बी 0144 आदि गाड़ियों में कोयला भर पाकुड़ ले जाया गया.
इधर देर शाम समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी. पाकुड़ व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपुर में छापामारी जारी थी.

Next Article

Exit mobile version