अध्यक्ष की दौड़ में चार

साहिबगंज : साहिबगंज लैंपस लि. के 4 अध्यक्ष व 15 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के लिए मतगणना का कार्य देर शाम समाचार लिखे जाने तक जारी रहा. साहिबगंज लैंपस के एक अध्यक्ष व 10 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन पांच साल के लिए यानी सत्र 2014-19 के लिए किया जाना है. अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 9:32 AM
साहिबगंज : साहिबगंज लैंपस लि. के 4 अध्यक्ष व 15 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के लिए मतगणना का कार्य देर शाम समाचार लिखे जाने तक जारी रहा.
साहिबगंज लैंपस के एक अध्यक्ष व 10 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन पांच साल के लिए यानी सत्र 2014-19 के लिए किया जाना है.
अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष शंकर उरावं के अलावा मनोज कुमार गोंड, मेरीलीना बेसरा व विष्णुदेव सिंह प्रत्याशी है. उधर, कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 15 प्रत्याशी अरविंद कुमार यादव, उमेश पांडे, काली प्रसाद शर्मा, कौशल कुमार ओझा, जगनारायण चौधरी, प्रमोद पासवान, फूल कुमार रजक, विनोद कुमार यादव, मनोज कुमार सिंह, रामू पासवान, वशिष्ट नारायण यादव, शंकर प्रसाद साह, शिव कुमार अवस्थी, संजय यादव, सुनील कुमार सिन्हा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
निर्वाचन पदाधिकारी रमनीरमण झा ने बताया कि मतदान में कुल 1244 वोटर थे. जिसमें सुबह 8 से शाम 4 बजे तक 572 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ मतदान करने को लेकर लगी रही. चुनाव संपन्न कराने में सहकारिता विभाग के ओमप्रकाश मेहरा, दंडाधिकारी सुधीर लाल, दिलीप कुमार, अनुसेवक विदेश्वरी प्रसाद, भीखन यादव सहित पुलिस बल का योगदान सराहनीय रहा.

Next Article

Exit mobile version