दुष्कर्म के दोषियों को मिले कड़ी से कड़ी सजा
साहिबगंज : पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लबदा गांव में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में बुधवार को झारखंड विकास मोरचा ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. रैली शहर के स्टेशन चौक परिसर से जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव के नेतृत्व में निकाली गयी और गांधी चौक तक गयी. इसके बाद एक शिष्टमंडल […]
साहिबगंज : पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लबदा गांव में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में बुधवार को झारखंड विकास मोरचा ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. रैली शहर के स्टेशन चौक परिसर से जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव के नेतृत्व में निकाली गयी और गांधी चौक तक गयी.
इसके बाद एक शिष्टमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात कर राज्यपाल के नाम मांग पत्र सौंपा. इसमें सामूहिक दुष्कर्म में शामिल दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. इसके पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए तीन माह के अंदर मामले का निष्पादन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि संताल परगना के सभी आवासीय विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.
मौके पर गणोश तिवारी, रामानंद साह, शाहिद इकबाल, जय शंकर भगत, शुभेंदु पंडित, दिलीप गुप्ता, अरशद नसर, हशमत तबरेज, गोपाल , कुंदन साह, नौशाद आलम, शोएब सहित अन्य मौजूद थे.