अजीजुल अंसारी मास्टर माइंड

बरहेट : जाली दस्तावेज पर चोरी गये वाहन के कारोबार मामले के अनुसंधान में कई अहम सुराग मिले हैं. पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई से पता चलता है कि इस क्षेत्र में चोरी के वाहन का जाली दस्तावेज तैयार किया जाता है. और वाहनों को खपाया जाता है. पुलिस ने बताया कि बरहेट थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 10:52 AM
बरहेट : जाली दस्तावेज पर चोरी गये वाहन के कारोबार मामले के अनुसंधान में कई अहम सुराग मिले हैं. पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई से पता चलता है कि इस क्षेत्र में चोरी के वाहन का जाली दस्तावेज तैयार किया जाता है. और वाहनों को खपाया जाता है. पुलिस ने बताया कि बरहेट थाना क्षेत्र के गिलहा गांव में जिस घर में छापेमारी की गई है, वह घर जाकिर अंसारी का नहीं, उसके बड़े भाई अजीजुल अंसारी का है.
गिरोह का मास्टर माइंड भी अजीजुल ही है. दोनों भाई का घर एक ही आंगन में होने के कारण पुलिस को प्रारंभिक सूचना मिली थी कि जाकिर अंसारी ही बोलेरो डब्ल्यूबी 42 एफ 0866 को लेकर फरार हो गया है. जबकि बोलेरो लेकर अजीजुल अंसारी फरार हुआ है. पुलिस को अजीजुल के घर से छापेमारी के क्रम में दो मोटरसाइकिल, 16 पीस न्यायालय स्टांप पेपर (नोटरी), जिला परिवहन पदाधिकारी का मुहर सहित अन्य परिवहन विभाग के जाली दस्तावेज बरामद हुआ है. इसके साथ ही पुलिस को राज कुमार मंडल, मिस्त्री टुडू, राजेश यादव व राजेश पासवान के नाम का ऑनर बुक भी बरामद हुआ है. ऑनर बुक में किसी भी व्यक्ति का पूरा पता अंकित नहीं है. इससे ऑनर बुक जाली लग रहा है. पुलिस इस बिंदु पर छान-बीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version