profilePicture

जिले में मनरेगा हो गयी फ्लॉप

नहीं मिल रहा मजदूरों को काम,कर रहे पलायनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज? – […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2013 4:54 AM

नहीं मिल रहा मजदूरों को काम,कर रहे पलायन

– महेश अग्रवाल

पतना : केंद्र सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना का लाभ पतना के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. इस योजना के तहत मजदूरों को कम से कम 100 दिन रोजगार देने की गारंटी सरकार द्वारा दी गयी है.

लेकिन काम नहीं मिलने के कारण मजदूर अन्य जगहों को पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं. यह योजना पतना प्रखंड में पुरी तरह फ्लाप हो चुकी है. प्रखंड के सभी 13 पंचायतों में मनरेगा योजना का हाल यह है कि इस प्रखंड से हजारो की संख्या में मजदूर पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मुंबई आदि बड़े शहरों की ओर बरहरवा रेलवे स्टेशन से ट्रेन के माध्यम से काम की तलाश मे पलायन करते हैं.

पतना प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2012-13 में कुल 12535 जॉब कार्डधारी मजदूरों में से 4485 को ही मनरेगा योजना के तहत काम मिल पाया है.

मजदूरो के पलायन पर क्या कहते हैं उपप्रमुख

प्रखंड उपप्रमुख जाकिर शेख ने मजदूरों के पलायन पर कहा कि मनरेगा की योजना से क्षेत्र के मजदूरों को यदि सही तरीके से काम मिलता है तो निश्चित तौर से प्रखंड के मजदूरों को काम की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ेगा लेकिन पदाधिकारियों के सुस्त रवैये, प्रचारप्रसार की कमी योजना में बिचौलियों के हावी होने के कारण यह योजना क्षेत्र में फ्लॉप हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version