सिलंबम में मोहसिन ने जीता मेडल
साहिबगंज : सीनीयर नेशनल सीलंबम चैंपियनशीप 2014 के तहत पिछले 27 से 28 दिसंबर तक तालकतोरा इनडोर स्टेडियम में सिलंबम प्रतियोगिता हुई. जिसमें साहिबगंज के मजहर टोला निवासी मोहसिन अकरम ने इस प्रतियोगिता में एक सिंगल स्टीक स्वींग ब्रोन्ज. दो डबल स्टीम स्वींग ब्रोन्ज, तीन स्वॉर्ड स्वींग सीलवर मैडल जीता. जीतकर साहिबगंज आने पर उनके […]
साहिबगंज : सीनीयर नेशनल सीलंबम चैंपियनशीप 2014 के तहत पिछले 27 से 28 दिसंबर तक तालकतोरा इनडोर स्टेडियम में सिलंबम प्रतियोगिता हुई.
जिसमें साहिबगंज के मजहर टोला निवासी मोहसिन अकरम ने इस प्रतियोगिता में एक सिंगल स्टीक स्वींग ब्रोन्ज. दो डबल स्टीम स्वींग ब्रोन्ज, तीन स्वॉर्ड स्वींग सीलवर मैडल जीता. जीतकर साहिबगंज आने पर उनके मित्र वसीम अकरम, शहवाज कुरैशी, हेरू खान, सरवर अंसारी ने बधाई दी है.