गायब मिले चिकित्सक व कर्मी
राजमहल : राज्य सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी विधानचंद्र चौधरी ने अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. श्री चौधरी ने अस्पताल के ओपीडी, लैब, प्रसव गृह, पुरुष व महिला वार्ड सहित पूरे अस्पताल भवन का निरीक्षण किया तथा अस्पताल के उपाधीक्षक से अस्पताल की पूर्ण जानकारी ली. निरीक्षण में पाया गया कि महज दो […]
राजमहल : राज्य सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी विधानचंद्र चौधरी ने अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. श्री चौधरी ने अस्पताल के ओपीडी, लैब, प्रसव गृह, पुरुष व महिला वार्ड सहित पूरे अस्पताल भवन का निरीक्षण किया तथा अस्पताल के उपाधीक्षक से अस्पताल की पूर्ण जानकारी ली.
निरीक्षण में पाया गया कि महज दो चिकित्सक के भरोसे पूरा अस्पताल चल रहा है. जिसमें अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अलीमुद्दीन अंसारी व डॉ संजय कुमार ही अस्पताल को संभाल रहे हैं.
निरीक्षण के क्रम में कई चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाये गये. श्री चौधरी ने बताया कि जहां डॉ पिंकी कुमारी बीते मार्च 2014 से तथा डॉ श्रीकांत राम 10 जून 2012 से तथा डॉ अगीस्टीन गुड़िया 26 दिसंबर 2012 से लगातार गायब पाये गये. इसके अलावे अस्पताल का लिपिक राकेश रंजन, परिवार कल्याण कार्यकर्ता रतन कुमार सिंह, लैब टैक्निीशियन संदीप कु मार, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी भीम लाल बेंजामीन सोरेन अनुपस्थित पाये गये. निरीक्षण के क्रम में डॉ अलीमुद्दीन अंसारी, एएनएम सुमन , शंकर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.