दो दिनों तक गोड्डा का मुआयना व लोगों से बातचीत के बाद बोले आइटी सचिव आरएस शर्मा
गोड्डा : केंद्रीय आइटी सचिव रामसेवकशर्मा गोड्डा के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सोमवार को विभिन्न स्थानों का भ्रमण के बाद परिसदन में प्रेस वार्ता की. उन्होंने प्रेस को बताया कि लोगों से बातचीत के पता चला कि गोड्डा में रेलवे लाइन सर्वाधिक आवश्यक है. गोड्डा रेलवे लाइन के कार्य को आगे बढ़ाना है. […]
गोड्डा : केंद्रीय आइटी सचिव रामसेवकशर्मा गोड्डा के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सोमवार को विभिन्न स्थानों का भ्रमण के बाद परिसदन में प्रेस वार्ता की.
उन्होंने प्रेस को बताया कि लोगों से बातचीत के पता चला कि गोड्डा में रेलवे लाइन सर्वाधिक आवश्यक है. गोड्डा रेलवे लाइन के कार्य को आगे बढ़ाना है. इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार के पास रखेंगे. वहीं इसीएल द्वारा लोगों को आसानी से कोयला मिले इसके लिये कोल मंत्रलय से भी बात करेंगें.
यह राज्य स्तर का मामला है, केंद्र सरकार द्वारा मामले पर आवश्यक पहल की जा सकती है. गोड्डा में कोल इंडस्ट्री के अलावा ऐसा कुछ नहीं है, जो इसका विकल्प समझा जाये.
डीसी को कई निर्देश : आरएस शर्मा ने डीसी राजेश कुमार शर्मा को निर्देश में जिले के जनवितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिये बायोमैट्रिक सिस्टम को लागू करें. विद्यालय में बच्चों की सही उपस्थिति तथा गलत वाउचर से मध्याह्न् भोजन के उठाव, शिक्षक व बच्चों की सही उपस्थित पर नजर रखने के लिये बायोमेट्रिक सिस्टम लागू करने को भी कहा.
गोड्डा में एसएचजी बेहतर : श्री शर्मा ने जिले में एसएचजी से जुड़ कर महिलाएं बेहतर काम कर रही है. मुर्गी पालन व खेती कर आर्थिक लाभ पा रही है. महिला मंडल को बैंक आने-जाने की परेशानी से बचाव के लिये माइक्रो बैंकिंग व्यवस्था को लागू कर और भी सहयोग किया जा सकता है. कम पढ़ी लिखी एसएचजी महिलाओं में फाइनेंसियल लिटरेसी बढ़ी है. टेक्नोलोजी का विकास करें, आइटी विभाग से मदद की जरूरत पड़ी तो करूंगा.
गोड्डा में आज भी समस्याएं, स्वरूप में बदलाव नहीं
श्री शर्मा ने कहा : आज भी गोड्डा में समस्याएं हैं. स्वरूप में बदलाव नहीं आया है. गोड्डा में 35 हजार हेक्टेयर जमीन सींचने की व्यवस्था 33 वर्ष पहले थे घटकर मात्र आठ हजार हो गया है. हालांकि अनाज के उत्पादन में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. मनरेगा में बदलाव की बात तो नहीं कर सकता हूं, मगर जिले से फिड बैंक लिया है. मजदूरों को समय पर भुगतान नहीं मिले तो फायदा नहीं है.
सरकार ने जनधन योजना के तहत देश के गरीबों के 15 हजार करोड़ रुपये सरकार के खाते में जमा कराया, जो देश के विकास में काम आयेगा. सरकार के पास कैश जमा रहने पर व्यवस्था में बढ़ोतरी होगी.
वार्ता के दौरान डीसी राजेश कुमार शर्मा, एसपी अजय लिंडा, डीडीसी पवन कुमार,एसी राजेश पाठक, एसडीओ गोरांग महतो, केडी रजक, विकास हेंब्रम मुख्य रूप से उपस्थित थे.