विकलांग बोर्ड में 70 की हुई जांच, सात रेफर
फोटो नंबर 6 एसबीजी 3,4 है कैप्सन: मंगलवार को जांच करते डॉक्टरउपस्थित लोगनगर प्रतिनिधि, साहिबगंज जिला सदर अस्पताल के सभा कक्ष में मंगलवार की सुबह 10:30 बजे से विकलांग बोर्ड की बैठक प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सिद्धिनाथ की अध्यक्षता में हुई. जिसमें डॉ सिद्धिनाथ, डॉ दिनेश मुर्मू, डॉ रोशन खालको व पाकुड़ जिले से आये […]
फोटो नंबर 6 एसबीजी 3,4 है कैप्सन: मंगलवार को जांच करते डॉक्टरउपस्थित लोगनगर प्रतिनिधि, साहिबगंज जिला सदर अस्पताल के सभा कक्ष में मंगलवार की सुबह 10:30 बजे से विकलांग बोर्ड की बैठक प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सिद्धिनाथ की अध्यक्षता में हुई. जिसमें डॉ सिद्धिनाथ, डॉ दिनेश मुर्मू, डॉ रोशन खालको व पाकुड़ जिले से आये हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सिंह राय सोरेन द्वारा नेत्र संबंधित 70 नि:शक्तों की क्रमवार जांच की गयी. साथ ही कान, नाक, मुंह व गला रोग से संबंधित सात नि:शक्तों को जांच के लिये धनबाद रेफर कर दिया गया. वहीं प्रमाण पत्र के लिये शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के नि:शक्तों की भीड़ जिला सदर अस्पताल में उमड़ी रही.