जल्द पूरा हो आधार सीडी का काम : प्रधान सचिव

संवाददाता, साहिबगंजमाह के अंत तक आधार सीडी का निर्माण कार्य पूर्ण कर लें. यह बातें ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये डीसी उमेश प्रसाद सिंह से कही. उन्होंने कहा कि सीडी के साथ श्रम बजट बनाकर जल्द भेजें. जिससे कि नये वित्तीय वर्ष के पूर्व बचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 7:02 PM

संवाददाता, साहिबगंजमाह के अंत तक आधार सीडी का निर्माण कार्य पूर्ण कर लें. यह बातें ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये डीसी उमेश प्रसाद सिंह से कही. उन्होंने कहा कि सीडी के साथ श्रम बजट बनाकर जल्द भेजें. जिससे कि नये वित्तीय वर्ष के पूर्व बचे हुए राशि का खर्च किया जा सके. डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि 75 प्रतिशत आधार सीडी का कार्य पूरा हो चुका हैं. सांसद के आदर्श ग्राम योजना एवं मुख्यमंत्री योजना, सांसद व विधायक मद में बचे पैसे के खर्च का भी चर्चा की गयी. मनरेगा, एनआरएलएम, आधार, सामाजिक आर्थिक जनगणना, मनरेगा कनवर्जन, वित्तीय वर्ष 14-15 के रिक्त आम बजट के साथ श्रम बजट के आइपीपी मोड़ की समीक्षा की गयी. अभी तक जिले में चल रहे मनरेगा योजना को निर्धारित मिले लक्ष्य को पूर्ण करने की बात कही. मौके पर विशेष सचिव बी निलिगम, संयुक्त सचिव मनोज कुमार, डीडीसी मुकुंद दास, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि सहित कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.——————————-फोटो नंबर 6एसबीजी 2 हैकैप्सन: मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग में जानकारी देते डीसी व अन्य सदस्य.

Next Article

Exit mobile version