पहाडि़या जनजाति सम्मेलन तीन फरवरी से
संवाददाता, साहिबगंजपहाडि़या जनजाति सम्मेलन आगामी 3,4, 5 फरवरी को साहिबगंज सिदो कान्हू स्टेडियम में होगा. इसकी जानकारी देते हुए ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य अध्यक्ष काशीनाथ चटर्जी ने मंगलवार को हबीबपुर में पैक्स के संयुक्त बैठक में कही. उन्होंने कहा कि पैक्स कार्यक्रम के तहत मनरेगा, पहाडि़या को जागृति, पुराने नृत्य, सांस्कृतिक रीति रिवाज पर […]
संवाददाता, साहिबगंजपहाडि़या जनजाति सम्मेलन आगामी 3,4, 5 फरवरी को साहिबगंज सिदो कान्हू स्टेडियम में होगा. इसकी जानकारी देते हुए ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य अध्यक्ष काशीनाथ चटर्जी ने मंगलवार को हबीबपुर में पैक्स के संयुक्त बैठक में कही. उन्होंने कहा कि पैक्स कार्यक्रम के तहत मनरेगा, पहाडि़या को जागृति, पुराने नृत्य, सांस्कृतिक रीति रिवाज पर चर्चा की जायेगी. इस सम्मेलन में साहिबगंज जिले के चार प्रखंड मंडरो, बोरियो, तालझारी, पतना एवं पाकुड़ जिले के दो प्रखंड हिरणपुर, महेशपुर से दो हजार पहाडि़या ग्राम प्रधान आयेंगे. जो यहां रहकर प्रशिक्षण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे. उनके आगमन के ठहरने, खाने व कार्यक्रम की सफलता पर चर्चा की गयी. मौके पर रामजीवन, रफोन बाखला, धीरज साह, सुशील टुडू, मंजू मालतो, नारायण पहाडि़या, दिलीप पहाडि़या, सूरज पहाडि़या उपस्थित थे.