दफादार-चौकीदार ने मांगा बकाया वेतन
फोटो नं 7 एसबीजी 8 है.कैप्सन: बुधवार को बैठक करते चौकीदारगणसंवाददाता, साहिबगंजझारखंड राज्य दफादार-चौकीदार संघ की बैठक बुधवार को जिला कोषागार के सामने मैदान में परमेश्वर तुरी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के भरत यादव व सीताराम सिंह की उपस्थिति में सर्वसम्मति से छह प्रस्ताव पारित किये गये. इसके बाद एक […]
फोटो नं 7 एसबीजी 8 है.कैप्सन: बुधवार को बैठक करते चौकीदारगणसंवाददाता, साहिबगंजझारखंड राज्य दफादार-चौकीदार संघ की बैठक बुधवार को जिला कोषागार के सामने मैदान में परमेश्वर तुरी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के भरत यादव व सीताराम सिंह की उपस्थिति में सर्वसम्मति से छह प्रस्ताव पारित किये गये. इसके बाद एक शिष्टमंडल ने डीसी उमेश प्रसाद सिंह को यह प्रस्ताव सौंपा. इस प्रस्ताव में आठ माह से बकाया वेतन का भुगतान करने, बैंक ड्यूटी, कैदी स्कॉट, रोड गश्ती, डाक ड्यूटी कराने पर रोक लगाने, उपस्थिति पंजी पर स्वयं उपस्थिति बनाने, एसीपी-एमसीपी का लाभ देने आदि मांग की गयी है. परमेश्वर तुरी ने कहा कि आठ माह से चौकीदार-दफादार का वेतन भुगतान नहीं हुआ है. इस कारण उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. इस अवसर पर पंकज हजारी, नित्यानंद, गौर हजारी, राजकुमार तिवारी, हरिकांत हजारी, गणेश तुरी, मंटू मंडल आदि थे.