ओके ::::::: निर्धारित लक्ष्य को अविलंब पूरा करें: एसी
फोटों नं 7 एसबीजी 6 हैं.कैप्सन: बुधवार को बैठक करते एसी संवाददाता, साहिबगंज वित्तीय वर्ष समाप्ति में मात्र तीन माह बचे हैं. जितने भी लक्ष्य दिये गये हैं उन्हें पूर्ण कर लें. यह बातें एसी निरंजन कुमार ने बुधवार को राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में कही. कहा, आप लोगों को जितने भी लक्ष्य दिये […]
फोटों नं 7 एसबीजी 6 हैं.कैप्सन: बुधवार को बैठक करते एसी संवाददाता, साहिबगंज वित्तीय वर्ष समाप्ति में मात्र तीन माह बचे हैं. जितने भी लक्ष्य दिये गये हैं उन्हें पूर्ण कर लें. यह बातें एसी निरंजन कुमार ने बुधवार को राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में कही. कहा, आप लोगों को जितने भी लक्ष्य दिये गये हैं. उसमें तेजी लाकर पूर्ण करें. कृषि उत्पादन बाजार समिति व मत्स्य विभाग में राजस्व उगाही में कमी रहने पर डांट पिलाते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अवसर पर कई प्रखंड के सीओ व विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे.