डीएसइ पर प्रताड़ना के आरोपों की एसपी ने की जांच

प्रतिनिधि, साहिबगंजबुधवार को एसपी सुनील भास्कर डीएसइ सुरेंद्र पांडेय व लिपिक चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा पर प्रताड़ना के आरोपों की जांच करने डीएसइ कार्यालय पहुंचे. इस क्रम में एसपी ने उपस्थित कर्मचारियों से बारी-बारी पूछताछ की. साथ ही शिकायत कर्ता महिला व उनके पति से भी बात की. इस दौरान एसपी ने पत्रकारों को बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 6:03 PM

प्रतिनिधि, साहिबगंजबुधवार को एसपी सुनील भास्कर डीएसइ सुरेंद्र पांडेय व लिपिक चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा पर प्रताड़ना के आरोपों की जांच करने डीएसइ कार्यालय पहुंचे. इस क्रम में एसपी ने उपस्थित कर्मचारियों से बारी-बारी पूछताछ की. साथ ही शिकायत कर्ता महिला व उनके पति से भी बात की. इस दौरान एसपी ने पत्रकारों को बताया कि डीएसइ सुरेंद्र पांडेय व लिपिक चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा पर रिंकू देवी ने सात माह से वेतन देने के एवज में 50 प्रतिशत घूस की मांग करने और उनके पति को प्रताडि़त करने का आरोप में जिरवाबाड़ी ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में जांच चल रही है. हालांकि केस अबतक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है. मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी प्रकाश सोय, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी राजेंद्र दास, सअनि लालबाबू प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे. बता दें कि शिकायत करने वाली महिला के पति हेमंत कुमार भगत डीएसइ कार्यालय में ही कार्यरत हैं. ——————–फोटो नं 7 एसबीजी 11 व 12 है.कैप्सन: बुधवार को डीएसई कार्यालय में पूछताछ करते एसपी, जांच की जानकारी देते एसपी व अन्य.

Next Article

Exit mobile version