लोड ट्रक पार कराने को लेकर मारपीट, दो घायल

फोटों नं 8 एसबीजी 15,16,17 हैं.कैप्सन: गुरूवार को जांच करती पुलिसघायलघायल प्रतिनिधि, मंडरोमिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के गांधीनगर सड़क पर लोड ट्रक पार कराने को लेकर हुई मारपीट में संजीव कुमार वर्णवाल व भोला प्रसाद वर्णवाल घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है. गांधी नगर के ग्रामीण गांधीनगर मुरदारी सड़क पर लोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 8:03 PM

फोटों नं 8 एसबीजी 15,16,17 हैं.कैप्सन: गुरूवार को जांच करती पुलिसघायलघायल प्रतिनिधि, मंडरोमिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के गांधीनगर सड़क पर लोड ट्रक पार कराने को लेकर हुई मारपीट में संजीव कुमार वर्णवाल व भोला प्रसाद वर्णवाल घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है. गांधी नगर के ग्रामीण गांधीनगर मुरदारी सड़क पर लोड ट्रक चलाने का विरोध कर रहा था. इसी बीच गांधीनगर के ग्रामीणों व क्रशर मालिकों में कहासुनी हो गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया. इसमें उक्त दोनों घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी सुशील कुमार ने घटना स्थल गांधीनगर ग्राम पहुंचे और मामला को शांत कराया. इधर, एसपी सुनील भास्कर ने मिर्जाचौकी थाना पहुंचकर घटना का जायजा लिया और कहा कि दोषी व्यक्तियों को बख्शा नहीं जायेगा. साथ ही कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version