आके ::::::: बाल समागम को बनाएं सफल: डीएसइ
दौड़, पेटिंग्स, निबंध व क्विज प्रतियोगिता का होगा आयोजनफोटों नं 9 एसबीजी 1 हैं.कैप्सन: शुक्रवार को बैठक करते डीएसई संवाददाता, साहिबगंज बाल समागम कार्यक्रम को सफल बनाने में ध्यान दें. यह बातें डीएसइ सुरेंद्र पांडे ने शुक्रवार को सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में जिले के सभी बीइइओ के साथ बैठक को संबोधित करते हुए कही. […]
दौड़, पेटिंग्स, निबंध व क्विज प्रतियोगिता का होगा आयोजनफोटों नं 9 एसबीजी 1 हैं.कैप्सन: शुक्रवार को बैठक करते डीएसई संवाददाता, साहिबगंज बाल समागम कार्यक्रम को सफल बनाने में ध्यान दें. यह बातें डीएसइ सुरेंद्र पांडे ने शुक्रवार को सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में जिले के सभी बीइइओ के साथ बैठक को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जिले में खेलकूद कार्यक्रम वर्ग एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं को प्रत्येक विद्यालय के बच्चों के साथ कराना है. 19 व 20 जनवरी को विद्यालय स्तर पर 22 व 23 जनवरी को प्रखंड स्तर पर एवं 30 व 31 जनवरी को जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता में 100, 200, 400 मीटर दौड़, पेटिंग्स, निबंध व क्विज का आयोजन किया गया है. बैठक में वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए लंबित सिविल वर्क कार्य को पूर्ण करने का आदेश दिया गया है. मौके पर एडीपीओ देवेश सिन्हा, बीइइओ जलेश्वर साह, सर्किल मरांडी, बीपीओ मनीष कुमार सहित कई बीइइओ व बीपीओ उपस्थित थे.