सभी आइओ समय पर कोर्ट में चार्जशीट जमा करे : एसपी
संवाददाता, साहिबगंजपुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय में शुक्रवार का क्राइम मीटिंग हुई. मीटिंग की अध्यक्षता एसपी सुनील भास्कर ने की. मीटिंग में एसपी ने सभी थाना प्रभारियों से बीते दिसंबर माह में हुए अपराधिक घटनाओं के अनुसंधान प्रगति पर सिलसिलेवार से समीक्षा की. इस दौरान एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने थानों में पडे […]
संवाददाता, साहिबगंजपुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय में शुक्रवार का क्राइम मीटिंग हुई. मीटिंग की अध्यक्षता एसपी सुनील भास्कर ने की. मीटिंग में एसपी ने सभी थाना प्रभारियों से बीते दिसंबर माह में हुए अपराधिक घटनाओं के अनुसंधान प्रगति पर सिलसिलेवार से समीक्षा की. इस दौरान एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने थानों में पडे लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी आईओ को सूची व स्टेशन डायरी व चार्जशीट को जमा कोर्ट में समय पर करने कीबात कही. जिससे कि मामले की निष्पादन समय पर हो सके. उन्होने कहा कि फरार वारंटियों की गिरफतारी, कुर्की जब्ती व अन्य लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को रात्रि गश्ती में कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया. जिले में बढ़ रहे आपराधिक घटना को देखते हुए रात्रि गश्ती बढ़ाने एवं तेजी से क्षेत्र में फरार अपराधी की गिरफ्तारी करने की बात कही. उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले को कतई बरदाश्त नहीं नहीं किया जायेगा, मौके पर डीएसपी शशिभूषण, राजमहल डीएसपी लोदगा मुर्मू, प्रशिक्षु डीएसपी प्रकाश सोय, संदीप भगत, नगर इंस्पेक्टर सिरील खालखो, राजमहल इंस्पेक्टर मिथिलेश सिंह, नगर थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी राजेंद्र दास, मुफस्सिल थाना प्रभारी ब्रजेश्वर चतुर्वेदी, तालझारी थाना प्रभारी द्वारिका राम, राजमहल थाना प्रभारी उमेश राम समेत सभी थाना प्रभारी मौजूद थे.————————————-फोटों नं 9 एसबीजी 12 हैं.कैप्सन: शुक्रवार को एसपी कार्यालय मंे क्राइम मीटिंग करते एसपी सुनील भास्कर व उपस्थित पदाधिकारीगण.