000मंडरों मे एकल नारी समूह की बैठक आयोजित
प्रतिनिधिमंडरांे: प्रखंड मुख्यालय मे एकल नारी संगठन की बैठक सचिव सुहागिनी टुडू की अध्यक्षता मे की गई. बैठक में चर्चा किया गया कि नारी पर हो रहे अत्याचार जैसे डायन प्रथा, दहेज प्रथा सहित प्रताडित करने की बात कही गई. जिसमें 81 संगठन से महिला व पुरूष शामिल है. जिसमें घरेलू हिंसा व काननूी की […]
प्रतिनिधिमंडरांे: प्रखंड मुख्यालय मे एकल नारी संगठन की बैठक सचिव सुहागिनी टुडू की अध्यक्षता मे की गई. बैठक में चर्चा किया गया कि नारी पर हो रहे अत्याचार जैसे डायन प्रथा, दहेज प्रथा सहित प्रताडित करने की बात कही गई. जिसमें 81 संगठन से महिला व पुरूष शामिल है. जिसमें घरेलू हिंसा व काननूी की जानकारी दी गई. मौके पर शालिनी मुर्मू, अंगोस्टीन मुर्मू, बिटिया किस्कू सहित दर्जनो लोग उपस्थित थें.