ओके ::: अब वोटर लिस्ट में रहेगा मतदाता का मोबाइल व आधार संख्या: डीसी

साहिबगंज: वोटर लिस्ट में बीएलओ द्वारा मतदाताओं का मोबाइल व आधार संख्या अंकित करना है. उक्त बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को समाहरणालय स्थित डीसी कार्यालय कक्ष में आयोजित मतदाता सूची पुनरीक्षण की बैठक में कही. इस दौरान डीसी ने कहा कि 19 जनवरी से लेकर 18 फरवरी तक विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 7:02 PM

साहिबगंज: वोटर लिस्ट में बीएलओ द्वारा मतदाताओं का मोबाइल व आधार संख्या अंकित करना है. उक्त बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को समाहरणालय स्थित डीसी कार्यालय कक्ष में आयोजित मतदाता सूची पुनरीक्षण की बैठक में कही. इस दौरान डीसी ने कहा कि 19 जनवरी से लेकर 18 फरवरी तक विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य शुरू किया जा रहा है. इसमें सहज संशोधन व सहज पंजीकरण करना है. पुनरीक्षण का कार्य त्रुटि रहित किया जायेगा.

डीसी ने बताया कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा. इसमें बूथ लेवल से लेकर जिला स्तर तक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मौके पर अपर समाहर्ता निरंजन कुमार, एसडीओ जीतेंद्र देव, राजमहल एसडीओ विधानचंद्र चौधरी, डीपीओ रामनिवास सिंह, डीएसइ सुरेंद्र पांडेय, डीएसएलआर जयप्रकाश झा व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version