ओके :::::: खेल से होता है शारीरिक व बौद्धिक विकास : डीसी

सोहराय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनलफाइनल जेके जमालपुर बनाम देवीनगर महेशपुर के बीच खेला गयाजेके जमालपुर दो गोल से रहा विजयीफोटो नंबर 10एसबीजी8 व 9 हैकैप्सन: शनिवार को खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते डीसी मंच पर उपस्थित पदाधिकारी प्रतिनिधि, साहिबगंज शहर के पुलिस लाइन स्थित मैदान में शनिवार को आदिवासी फुटबॉल क्लब बड़ा पंचगढ़ की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 7:02 PM

सोहराय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनलफाइनल जेके जमालपुर बनाम देवीनगर महेशपुर के बीच खेला गयाजेके जमालपुर दो गोल से रहा विजयीफोटो नंबर 10एसबीजी8 व 9 हैकैप्सन: शनिवार को खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते डीसी मंच पर उपस्थित पदाधिकारी प्रतिनिधि, साहिबगंज शहर के पुलिस लाइन स्थित मैदान में शनिवार को आदिवासी फुटबॉल क्लब बड़ा पंचगढ़ की ओर से सोहराय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच कराया गया. जिसका उदघाटन डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मार कर किया. फाइनल जेके जमालपुर बनाम देवीनगर महेशपुर की टीम के बीच खेला गया. जेके जमालपुर ने दो गोल से देवीनगर महेशपुर को पराजित किया. विजेता टीम को डीसी ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. इस दौरान डीसी ने कहा कि खेल से खिलाडि़यों का शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है. वे ईश्वर से कामना करते हैं कि यहां के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें. टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया. मैच में रेफरी सुजीत मंडल, जोहाल, अनिल हेंब्रम व राजेश हेंब्रम ने भूमिका निभायी. मौके पर एसडीओ जीतेंद्र देव, राजमहल एसडीओ विधानचंद्र चौधरी, डीपीओ रामनिवास सिंह, डीएसपी शशिभूषण, क्लब के अरुण खलखो, विमल सोरेन, अनिल हेंब्रम, राजेश हेंब्रम समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version