11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नम आंखों से दी गयी अंतिम विदाई

बीएसएफ जवान श्री निवास का शव पहुंचा साहिबगंज साहिबगंज : जलपाईगुड़ी के 22वीं बटालियन में तैनात बीएसएफ के जवान साहिबगंज निवासी श्रीनिवास यादव ने रविवार को खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. मंगलवार को जवान का पार्थिव शरीर साहिबगंज के तालबन्ना गांव पहुंचा. मृतक जवान तालबन्ना के रहने वाले हैं. मंगलवार सुबह छह […]

बीएसएफ जवान श्री निवास का शव पहुंचा साहिबगंज

साहिबगंज : जलपाईगुड़ी के 22वीं बटालियन में तैनात बीएसएफ के जवान साहिबगंज निवासी श्रीनिवास यादव ने रविवार को खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. मंगलवार को जवान का पार्थिव शरीर साहिबगंज के तालबन्ना गांव पहुंचा.

मृतक जवान तालबन्ना के रहने वाले हैं. मंगलवार सुबह छह बजे शव पहुंचते ही पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया.

सबकी आंखें डबडबा गयीं. पिता रामाश्रय यादव, मां धुरपतिया देवी सहित पूरे परिवार का रोरो कर बुरा हाल है. आत्महत्या करते समय एक सुसाइट नोट भी छोड़ गये हैं. यह सुसाइट नोट पोस्टमार्टम के समय जवान के पॉकेट से बरामद हुआ. जवान श्रीनिवास यादव ने रविवार को अपने डिय़ूटी में दोपहर 11 से एक बजे के बीच अपने इंसास राइफल से गोली मारकर आत्म हत्या कर ली. बीएसएफ के कमांडेंट द्वारा दोपहर 1:56 मिनट पर सूचना उनके परिजन को दी गयी.

शवयात्र में आये सैकड़ों लोग

जवान के अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों लोग जुटे. शव यात्र में मुनीलाल शमशान घाट तक सैकड़ों लोगों का रैला लग गया. पूरे रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया. बीएसएफ के दारोगा रंजीत सिंह नेरो के नेतृत्व में आये 14 जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर सलामी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें