ओके::पारा शिक्षक एकता मंच की बैठक में आठ सूत्री मांग पर हुई मंत्रणा
फोटो नं 11 एसबीजी 6 है.कैप्सन: रविवार को बैठक करते पारा शिक्षक संघ के सदस्य संवाददाता, साहिबगंज झारखंड राज्य पारा शिक्षक एकता मंच की बैठक रविवार को रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट में हुई. बैठक में सर्वप्रथम नव निर्वाचित विधायक अनंत कुमार ओझा, ताला मरांडी व मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई दी गयी. बैठक में पंचायती राज […]
फोटो नं 11 एसबीजी 6 है.कैप्सन: रविवार को बैठक करते पारा शिक्षक संघ के सदस्य संवाददाता, साहिबगंज झारखंड राज्य पारा शिक्षक एकता मंच की बैठक रविवार को रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट में हुई. बैठक में सर्वप्रथम नव निर्वाचित विधायक अनंत कुमार ओझा, ताला मरांडी व मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई दी गयी. बैठक में पंचायती राज अधिनियम के तहत पारा शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी पर मुखिया के हस्ताक्षर की बाध्यता को अविलंब दूर करने पर मंत्रणा हुई. पारा शिक्षकों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई. इस मौके पर निर्णय लिया गया कि यदि पारा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो परियोजना कार्यालय का घेराव व अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जायेगा. मंच ने मांग की है कि बकाया मानदेय का भुगतान अविलंब करें, शेष बचे अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को अविलंब प्रशिक्षण दें, टेट पास शिक्षकों को मेधा सूची प्रकाशित करें. इस मौके पर अध्यक्ष सियाराम यादव, मैनूल हक, जगदेव महतो, पितांबर यादव, दयानंद यादव, विभाष भारती, अमित सिंह, चंदन सिंह, ऋषि झा, मुर्जीबुर रहमान, नीरज सिंह, नसीम अख्तर, अवधेश सिंह, राजीव कुमार, अजगेवीनाथ यादव, चंद्रशेखर मंडल, नवीन, सुनील ठाकुर, अब्दुस समर, इमाम हुसैन सहित कई पारा टीचर उपस्थित थे.
