ओके…. नि:शुल्क रक्त ग्रुप जांच शिविर आयोजित

संवाददाता, साहिबगंजअखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ की बैठक संतोष राम पंडित की अध्यक्षता में रविवार को पुरानी साहिबगंज प्राथमिक विद्यालय में हुई. बैठक में 21 जनवरी को पुरानी साहिबगंज में चाक चलाने की प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. संगठन में सदस्य बनाने, चुनाव कराने, जातीय गणना के साथ जाति डायरेक्टरी बनाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 6:02 PM

संवाददाता, साहिबगंजअखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ की बैठक संतोष राम पंडित की अध्यक्षता में रविवार को पुरानी साहिबगंज प्राथमिक विद्यालय में हुई. बैठक में 21 जनवरी को पुरानी साहिबगंज में चाक चलाने की प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. संगठन में सदस्य बनाने, चुनाव कराने, जातीय गणना के साथ जाति डायरेक्टरी बनाने का निर्णय व नि:शुल्क शिक्षा संगठन द्वारा करने का निर्णय लिया गया. बैठक के बाद गांव में ही डॉ आरसी पंडित व डॉ बीएल पंडित द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 21 से 40 वर्ष तक के 10 युवाओं के रक्त ग्रुप की जांच की गयी. रक्तदान करने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर हरिदर्शन, बेचन, गौतम, गिरिधर, विकास, रामानंद, नंदकिशोर, नीरज, ललन, तुलसी, अमन, अधिवक्ता बाल मुकुंद पंडित, विष्णु, रिंकू, सूरज, मीरा, मीनू, अमित, उपस्थित थे. …………………………….फोटों नं 11 एसबीजी 19,20 हैं.कैप्सन: रविवार कों जांच करते चिकित्सकउपस्थित लोग

Next Article

Exit mobile version