अब बहुरेंगे लखनपुर के दिन
बरहरवा : सांसद विजय हांसदा ने राजमहल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पतना प्रखंड के तालझारी पंचायत के सबसे पिछड़ा गांव लखनपुर को गोद लिया है. सांसद श्री हांसदा ने जिस लखनपुर गांव को आदर्श ग्राम बनाये जाने का बीड़ा उठाया है उसकी हालत वर्तमान में काफी दयनीय है. वहां बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. प्रखंड […]
बरहरवा : सांसद विजय हांसदा ने राजमहल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पतना प्रखंड के तालझारी पंचायत के सबसे पिछड़ा गांव लखनपुर को गोद लिया है. सांसद श्री हांसदा ने जिस लखनपुर गांव को आदर्श ग्राम बनाये जाने का बीड़ा उठाया है उसकी हालत वर्तमान में काफी दयनीय है.
वहां बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. प्रखंड मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर पहाड़ी क्षेत्र में स्थित उपरोक्त गांव की हालत जानने को लेकर प्रभात खबर की टीम वहां पहुंची और लखनपुर गांव के ग्रामीणों से पूरी स्थिति को जानने का प्रयास किया.