टायर गोदाम का दरवाजा तोड़ लाखों की चोरी

साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के महाजन पट्टी सत्यनारायण मंदिर के समीप लीला टायर एजेंसी के गोदाम से शनिवार की रात चोरों ने लाखों रुपये के टायर की चोरी कर ली. घटना के संबंध में मेसर्स लीला टायर्स के मालिक सज्जान पोद्दार ने रविवार को नगर थाना में आवेदन देकर चोरी का मामला दर्ज कराया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 8:26 AM
साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के महाजन पट्टी सत्यनारायण मंदिर के समीप लीला टायर एजेंसी के गोदाम से शनिवार की रात चोरों ने लाखों रुपये के टायर की चोरी कर ली.
घटना के संबंध में मेसर्स लीला टायर्स के मालिक सज्जान पोद्दार ने रविवार को नगर थाना में आवेदन देकर चोरी का मामला दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि सुबह 7:30 बजे वह गोदाम गये, तो देखा कि गोदाम का दरवाजा टूटा हुआ है.
टायर कम है. गोदाम में ट्रक का कुल 36 पीस टायर था. इधर, नगर थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्र ने बताया कि मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में पुलिस जुट गयी है.